अंडाल से साईंथिया सेक्शन में पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों रद्द एवं पुनर्निर्धारणकर
चिनपाई और सिउड़ी स्टेशनों के बीच किमी. 48/13-15 पर सीमित ऊँचाई वाले सबवे (एलएचएस) सं.19 के लिए आरसीसी बॉक्स स्लैब्स को खड़ा करने के लिए आसनसोल मंडल के अंडाल-साईंथिया कॉर्ड सेक्शन में अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर 23.02.2020 (रविवार) को 07.00 बजे से 15.00 बजे तक 08 घंटों के लिए पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
परिणामस्वरूप, 23.02.2020 (रविवार) को इससे प्रभावित कुछ ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार होगा :
रद्दकरण :
63534 साईंथिया-अंडाल मेमू पैसेंजर ट्रेन साईंथिया और चिनपाई के बीच रद्द रहेगी।
06501/06502अंडाल-सिउड़ी-अंडाल मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ :
63531 अंडाल-साईंथिया मेमू का चिनपाई स्टेशन पर संक्षिप्त समापन होगा और डाउन दिशा में 63534 के रूप में प्रारंभ होगा।
22321/22322हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस का दुबराजपुर स्टेशन पर संक्षिप्त समापन और संक्षिप्त प्रारंभ होगा।
63530 डाउन रामपुरहाट-अंडाल मेमू पैसेंजर का सिउड़ी स्टेशन पर संक्षिप्त समापन होगा और ब्लॉक के रद्द होने के बाद डाउन दिशा में पैसेंजर स्पेशल के रूप में प्रारंभ होगा।
पुनर्निर्धारण :
63533 अंडाल-साईंथिया मेमू पैसेंजर का ब्लॉक के दिन अंडाल से 60 मिनट के द्वारापुनर्निर्धारण होगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

