नार्थ तिसरा परियोजना से चोरी कर भाग रहे चोरों को जवानों ने पकड़ा
झरिया (धनबाद)। नॉर्थ तीसरा परियोजना से ट्रांसफार्मर चुरा कर भाग रहे चोरों को सीआईएसएफ के जवानों ने पीछा किया तब चोर ट्रांसफार्मर छोड़कर भाग गए, जिसकी कीमत लाखों में आँकी गई, ट्रांसफार्मर को ट्रक पर लोडर से उठाकर जवानों ने नॉर्थतिसरा परियोजना प्रबंधन के हवाले कर दिया।
बताते हैं कि सुबह सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली की चोर परियोजना में आ गए हैं इसके बाद सब इंस्पेक्टर एसपी यादव और क्राइम विभाग के राजेंद्र कुमार ने अपने टीम के साथ परियोजना में आए तब तक चोर वेल्डिंग करने वाली ट्रांसफार्मर लेकर भाग रहा था, जवानों ने उसका पीछा किया तो बिजली घर सब स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर को छोड़कर चोर भाग गये। 10 से 12 लोग इसको उठा कर जा रहे थे। सुबह की घटना है इसके बाद जवानों ने आउटसोर्सिंग के परियोजना पदाधिकारी को सूचना दी गई, बाद में ट्रक पर लोडर मंगँवा कर उक्त ट्रांसफार्मर को प्रबंधन के हवाले कर दिया गया। इस तरह जवानों के प्रयास से लाखों का ट्रांसफार्मर चोरी होने से बचा लिया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View