गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर सिख समाज ने बाँटा शर्बत ।

लोयाबाद -सिक्ख समाज द्वारा मिलकर गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर सरदार बीर सिंह के घर पर शर्बत एवं लंगर का आयोजन लोयाबाद में किया गया । लोयाबाद में सड़क से गुजरने वाले हर राहगीर को इस भारी भीषण गर्मी में लोयाबाद की सिख समाज ने शर्बत पिलाकर लोगों को गला तर कर दिया ।
शर्बत पीने के बाद राहगीरों ने सिख समाज को काफी सराहना भी की । अवतार सिंह ने बताया कि इस दिन को लोयाबाद के सिख समाज ने सिखों के पाँचवें गुरू अर्जुन देव का शहादत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इनके उपलक्ष्य में लोयाबाद के कतरास लोयाबाद में राहगीरों को मीठा, ठंडा शर्बत बाँटा जा रहा है ।
सरदार बीर सिंह के आवास पर लंगर का भी आयोजन किया गया तथा धार्मिक एवं गुरू अर्जुन देव की अरदास का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर सरदार बीर सिहं, अवतार सिंह, जसवीर सिंह ,धीरा सिंह उर्फ बिटु, तरसेम सिंह, अमित चौरसिया, संतोष महतो, सिमर दीप सिंह, गुरमीत कौर, सुरमीत कौर, पाली कौर, सरबजीत कौर, मनप्रीत कौर सहित काफी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View