अपार्टमेंट डाका मामले में लाया गया स्निफर डॉग, तीन बाइक बरामद
धनबाद। शहर के हीरापुर स्थित अभया अपार्टमेंट डकैती मामले में जाँच करने के लिए एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियार घटनास्थल पर पहुँचे। जहाँ पर सीआईएसफ से स्निफर डॉग को मंगाया गया है। जो डकैतों के सुराग का पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है। स्निफर डॉग ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दुर्गा मंदिर से निकलकर हीरापुर बाजार होते हुए तिवारी होटल, रणधीर वर्मा चौक के बाद बिजली कार्यालय पहुँची। जहाँ से स्निफर डॉग आगे नहीं बढ़ पाई।
वहीं सदर पुलिस ने डकैती कांड में अपार्टमेंट के बेसमेंट से ले गए तीनों बाइक को सदर थाना के रेलवे हिल कॉलोनी स्थित रनिंग रूम के पास से बरामद कर लिया गया है। इधर मामले की जाँच में जिला पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी सूक्ष्मता से जाँच में जुटी हुई है।
जबकि वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर सभी लोगों से पूछताछ में जुटे हुए दिख रहे हैं। अपार्टमेंट के गार्ड के बारे में बताया जाता है कि जिस गार्ड को बंधक बनाया गया था, वह रात में अपने बेटे के स्थान पर ड्यूटी करने आया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।
मालूम हो कि शुक्रवार-शनिवार की देर रात डकैतों ने सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर दुर्गा मंदिर स्थित अभया अपार्टमेंट में गार्ड को बंधक बनाकर दो घरों में लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

