कनस्तुरिया एरिया में जहरीली गैस के साथ निकल रहा धुआँ
रानीगंज। रानीगंज थाना के एवं कनस्तुरिया एरिया के तहत चलने वाली अमृत नगर कोलियरी में परित्याग खनन क्षेत्र में धरती से जहरीली गैस के साथ धुआँ निकल रहा है । पूरा क्षेत्र जहाँ प्रदूषित हो रहा है वहीं इस इलाके के करीब 40 से 45 परिवार वाले बेहद दहशत में है।
स्थानीय बाशिंदा जयप्रकाश ने बताया कि इस इलाके में ईसीएल ने अपना विस्फोटक रखने के लिए मैगजीन घर भी बना रखा है। कहीं किसी प्रकार से यदि आग लग गई तो विस्फोट भी हो सकती है। इस इलाके का धरती भी धस रही है ।
अमृत नगर कोलियरी प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस इलाके में रिसाव होती है और यह रिसाव कोई नई नहीं है ।बारिश की वजह से वर्तमान में थोड़ी स्थिति बदली है। धुंआ रिसाव हो रहा है । प्रक्रिया के तहत यहाँ डोज रिंग कर दी जाती है। डोजरिंग ही एकमात्र इसका उपाय है। वैसे भी आस-पास के लोगों इस इलाके से हटा लिया गया है। जो भी यहाँ हैं जबरन रहते हैं और यह पूरा इलाका ईसीएल का है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View