रानीगंज लायंस क्लब के सभागार में कटे होंठ सटे तालु का रजिस्ट्रेशन शिविर
रानीगंज लायंस क्लब ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लायंस क्लब के सभागार में कटे होंठ सटे तालु का रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया ।
बनारस की स्माइल संस्था करती है इलाज
मरीजों की जांच कर स्माइल संस्था द्वारा उन्हें बनारस ले जाया जाता है जहाँ उनकी चिकित्सा करके उन्हें इस प्रकार के रोग ग्रस्त से मुक्त किया जाता है। हर तरह का खर्च निःशुल्क किया जाता है । इस शिविर में बनारस से एनजीओ स्माइल की टीम ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस बीमारी से ग्रसित सभी रोगियों की जाँच की
लायंस रानीगंज के प्रेसिडेंट लायन जुगल गुप्ता, सचिव लायन आलोक बगड़िया और इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन लायन विमल अग्रवाल, लायन हर्षवर्धन खेतान, लायन सज्जन, टेबरीवाल लायन मंजू गुप्ता ने वहाँ से आई हुई टीम एवं डॉक्टरों का फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया ।
इस तरह का शिविर हर वर्ष की भांति इस इस वर्ष भी किया गया जिसमें आसपास के शिल्पाँचल वासियों ने लाभ उठाया रोगियों ने बताया इस तरह के निःशुल्क शिविर में वे लाभान्वित होते हैं और इस तरह के रोग से उन्हें मुक्ति मिलती है।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View