गैस विवाद में चली तीन राउंड गोलियाँ, दो खोखा भी बरामद
लोयाबाद छः नंबर में शुक्रवार की देर शाम को तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई।
घटना शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है। गोली 6 नंबर में एक गैस दुकान के पास चलाई गई है। फायरिंग के दौरान मारपीट की घटना भी हुई। घटना में शहनवाज नामक युवक घायल हुआ है। गोलियाँ चलते ही आसपास की दुकान धड़ाधड़ बन्द होने लगी। अफ़रा-तफ़री का माहौल कायम हो गया।
कहा जा रहा है कि पुलिस देर से पहुँची तब तक वहाँ अफ़रा-तफ़री बना रहा। सूचना मिलते ही जोगता व लोयाबाद पुलिस के अलावे केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह पहुँच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस घटना स्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुँच कर एक दूसरे पर मारपीट, करने का आरोप लगाया है। आवेदन में दोनों ओर गोली चलाने का आरोप लगाया गया। हालांकि एक पक्ष ने छेड़खानी का भी आरोप लगाया है।
क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों के बीच गैस बाँटने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों ने अपने अपने गैस कस्टमर बताकर टसल पैदा कर लिया था।
एक पक्ष के शाहनवाज ने बताया कि गैस एजेंसी के मालिक आज दोनों के बीच समझौता कराने आया था। उसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गई, और गोली चलने लगी। शाहनवाज की माने तो, घटना गैस मालिक के समक्ष घटी है। हालांकि गैस मालिक राजीव ने घटना स्थल पर मौजूद होने से इनकार किया है।
सिलिंडर से गोली टकराती तो गैस दुकान के पास हुई फायरिंग से बड़ी घटना टल गई। गैस दुकान में गैस सिलिंडर का भंडार था। अगर गोली गैस में टकराती तो धमाका हों सकता था, तब ये क्षेत्र में सिर्फ लाशें ही मिलती।
गैस बिक्री की कागजात की हो रही जाँच
दोनों के बीच गैस बाँटने व बेचने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। लेकिन दोनों में किसी के पास गैस बिक्री करने व रखने का ऑथराइज है या नहीं है पुलिस इस दिशा में भी जाँच पड़ताल कर रही है। हालांकि दोनों पक्ष एक ही एजेंसी की गैस बाँटने व बेचने की बात पुलिस से बताई है।
गोली घटना के बाद गैस एजेंसी मालिक ने दोनों में किसी को भी गैस बेचने के अधिकार देने से साफ इंकार कर दिया है।कहा कि स्टॉक रखा है तो उससे उसका कोई लेना देना है। कस्टमर का रिफिलिंग के लिए ये दोनों हमारे पास भरा हुआ गैस ले जाया करता है।
दोनों पक्षों से की गई शिकायत
थाना में एक पक्ष के शहनाज द्वारा थाने में दी गई शिकायत में लोयाबाद 20 नंबर के गुड्डू नोनिया अमित नोनिया पर गोली गाली गलौज करने मारपीट करने तीन हजार रुपये छीन कर भागते समय तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है वहीं दूसरे पक्ष के रेखा देवी ने अपनी शिकायत में छेड़खानी गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शाम को उधर से गुजर रही थी कि शहनाज हुसैन व अन्य लोग उसके साथ अभद्र व्यवहार किया विरोध करने पर उसे और उनके पुत्र अमित के साथ मारपीट किया। आये दिन वह कुछ न कुछ बात को लेकर अभद्र व्यवहार करता है। किसी ने पीछे से गोली चला दी।घटना की जानकारी होने के बाद केन्दुआडीह इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह और जोगता थानेदार जनार्दन राम पहुँचे।
लोयाबाद छः नंबर में गोली चलने की तत्काल खबर थानेदार अमित मार्की को दी गई। लेकिन वह मौके पर नहीं पहुँचे। दोनों पक्षों के लोगों का जुटान थाना में होने के बाद थानेदार तफ्तीश करने मौके पर गये और लोगों से घटना की जानकारी ली।
वक्तव्य
गोली चलने की सूचना मिली। दो खोखा बरामद हुआ है। जाँच की जा रही है। गैस बिक्री की वैधता की जाँच की जा रही है।दोनों पक्ष लिखित आवेदन दिया है।मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी-हरिशंकर सिंह इंस्पेक्टर केंदुआडीह सर्किल

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View