रंगदारी मांगने वाले छः आरोपी गिरफ्तार, बंदूक सहित आठ लाख रुुपये बरामद
धनबाद। जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से बंदूक के साथ गोली भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।
एक लाख 8 हजार रुपये बरामद
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगस्टर अमन सिंह और सुजित सिन्हा के नाम लगातार व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी। इसी मामले में इनके पास से बंदूक के साथ जिंदा गोलियाँ भी बरामद की गईं हैं। इसके साथ ही एक लाख 8 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। पुलिस ने पिस्टल के साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि पिछले महीने गोविंदपुर में सिटी फ्यूल नामक पेट्रोल पंप में फायरिंग और तेतुलमारी और कतरास इलाके में कई आउटसोर्सिंग संचालकों, व्यवसायियों पर गोलीबारी करने और रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगा हुआ है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View