सिस्टर निवेदिता की 151वीं जयंती
शहर के विधाननगर इलाके में रविवार को दुर्गापुर विधान स्मृति मंच की ओर से सिस्टर निवेदिता की 151वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । । इस दौरान संस्था के सदस्य एवं पार्षद दीपंकर लाहा मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्यों द्वारा सिस्टर निवेदिता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान संस्था की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण की गई। कार्यक्रम के दौरान पार्षद दीपंकर लाहा ने कहा कि जयंती के मौके पर संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहाँ सिस्टर निवेदिता को सम्मान देने के साथ-साथ जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया गया। समय-समय पर संस्था की ओर से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
आने वाले समय में संस्था की ओर से समाज कल्याण मूलक कार्य किए जाएँगे। मौके पर संस्था के रमेश मजूमदार, पलाश नंदी, संचय मंडल, सोमनाथ लाहा, राजेश सृष्टा आदि उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

