पंडावेश्वर क्षेत्र की सिस्टा ने केकेएससी में जताया भरोसा
पंडावेश्वर। सिस्टा की ओर से पंडावेश्वर के डालूरबांध कोलियरी के नेताजी क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस के पंडावेश्वर क्षेत्र के कार्यवाहक अध्यक्ष जेसीसी सदस्य उत्तम मंडल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिस्टा के क्षेत्रीय सचिव केदार राम ने कहा कि सिस्टा के सभी सदस्य उत्तम मंडल के नेतृत्व में केकेएससी का हिस्सा बनकर श्रमिकों के हितों के लिये कार्य करेंगे । सिस्टा के अध्यक्ष देवेंद्र राम ने कहा कि विधायक सह केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने जिस तरह से कोलकर्मियों के हितों को लेकर प्रबंधन के साथ अपनी सामंजस्य बनाकर चलते है उसी तरह पंडावेश्वर क्षेत्र में उत्तम मंडल भी सबको साथ लेकर चलने की नीति को देखते हुए क्षेत्र के सिस्टा के सभी सदस्य केकेएससी में अपना भरोसा जताते हुए रहेंगे।
इस अवसर पर सिस्टा के सीताराम ,जेपी राम ,बाबू रुईदास ,गोपीजीवन घोष समेत दर्जनों सिस्टा के सदस्य उपस्थित थे। उत्तम मंडल ने सभी सिस्टा सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए केकेएससी के साथ मिलकर कार्य करने और महामंत्री के नेतृत्व पर भरोसा जताने पर धन्यवाद दिया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View