सिस्टा पदाधिकारियों ने 7 सूत्री मांगों के साथ ईसीएल प्रबंधन के साथ की बैठक
सालानपुर। आसनसोल कोल इंडिया एससी एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन ( सिस्टा ) के पदाधिकारियों ने बुधवार को सात सूत्री मांगों के साथ सालानपुर एरिया कांफ्रेंस हॉल में ईसीएल के महाप्रबंधक अमितंजन नंदी के साथ बैठक की।
बैठक में ईसीएल में कुल संख्या के अनुसार पदोन्नति नीति, क्षेत्र कल्याण समिति में सिस्टा सदस्य का गठन या जोड़ना, आवास समिति में सिस्टा सदस्य का गठन/जोड़ना, डॉ० बी.आर. अम्बेडकर जी की मूर्ति बनाने, सालानपुर सिस्टा कार्यालय के लिए स्थान का आवंटन, सालानपुर क्षेत्र के रोस्टर की मासिक रिपोर्ट सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई एवं जल्द सभी विषयों पर ध्यान देने की अपील की गई। साथ ही सिस्टा के दूसरे कार्यकारणी बैठक में एसिस्टेंट मैनेजर उमेश कुमार रजक को सर्वसहमति से सलानपुर (सिस्टा) का अध्यक्ष चुना गया ।
विनय मारुति सवालकर को संयुक्त अध्यक्ष चुना गया इसके अलावा बैठक में सचिव दिलीप प्रसाद , संयुक्त सचिव शत्रुघ्न प्रसाद , कोषाध्यक्ष विवेकानंद रजक , सहायक कोषाध्यक्ष देबासीसी रजक, ऑडिटर मिथुन सोरेन , सांगठनिक सचिव मिंटू हेम्ब्रम , संगठन सचिव कृष्णा रुइदास , कार्यकारी समिति सदस्य आमीन मरांडी और अजय कोरा मौजूद रहे।

Copyright protected