डीआरएम आसनसोल ने सिमुलतला एवं जसीडीह का निरीक्षण किया
आसनसोल -पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने शुक्रवार को यात्री सुख-सुविधा के बारे में सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने पर्याप्त जलापूर्ति तथा स्टेशन पर बेहतर रौशनी की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया साथ ही उन्होंने ढ़ांचागत उन्नति को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आवश्यक अनुदेश भी दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने जसीडीह स्टेशन पर चल रहे श्रावणी मेला के दौरान यहाँ तथा देवघर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध कराए गए सुख-सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया/
उन्होंने श्रावणी मेला के बाबत एसएम के चैंबर में अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक सम्पन्न किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जसीडीह स्टेशन पर चल रहे परिकल्पनाओं को समय से पूरा करने के लिए अनुदेश दिया। इसके पूर्व उन्होंने आसनसोल से झाझा तक का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। एम.के.मीना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय), ए.के.मिश्रा (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक), ए. उपाध्याय (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक), एम.के.मिश्रा (वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर), एस.के.मुखर्जी (वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य), ए.एन.झा (वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त) तथा अन्य अधिकारीगण इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित थें।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

