16 सूत्री मांगों को लेकर सिमेवा करेगा मुख्यालय के समक्ष 16 को करने जा रहा आंदोलन
कतरास (धनबाद)। गोवीदपुर क्षेत्र सख्या ३ में आकाश किनारी कोलियरी बलोक ५ साउथ गोवीदपुर खरखरी महेश पुर जोगीडीह एवं गोवीदपुर के सभी क्षेत्रों मैं सिमेवा ने बैठक कर 16 मार्च को बी सी सी एल मुख्यालय कोयला भवन के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही।
सिमेवा के महासचिव आदित्यनाथ झा ने कहा कि श्रम शक्ति बजट श्रमिकों के कैरियर ग्रोथ को सामने रखकर बनाने, 2019-2020 के आधार पर विद्युत प्रवेशक टी एन्ड एस ग्रेड A का परिणाम घोषित 1 नंवम्बर 2020 से किया जाय।जन्म तिथि विवाद को सलटाने,आश्रितों का नियोजन प्रक्रिया किया जाय,बकाया राशि का भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों को क्वार्टर जमा करने के एक निशिचित समय में बकाया सभी राशि का भुगतान,मशीनों का सही रख रखाव स्पेयर पार्ट्स व डीजल की व्यवस्था किया जाय।
ईबरार अशरफ क्षेत्र सचिव ने कहा गोवीदपुर क्षेत्र में नेशनल सीनियरिटी संबंधी टिप्पणी पत्र मुख्यालय से गम होना उक्त मामले का निष्पादन, भूमगत मजदूरों से जो कई वर्षों से सरफेस में कार्यरत है उसे स्थायीकरण करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही।मौके पर जोनल महामंत्री आदित्यनाथ झा, केद्ररीये कोषाअधयक्ष मजहर अंसारी , क्षेत्रीय सचिव ईबरार अशरफ , अध्यक्ष असगर शेख उप अध्यक्ष अवधेश राम ,राजेन्द्र विश्वकर्मा, राजेंद्र पासी, महेशपुर कमलेश दास आकाश किनारी से शिवाकर महतो गंगाधर गोप, अनिल विश्वकर्मा, समीर मंडल, धनपत यादव, रामेश्वर महतो, रमेश चौहान, अर्जुन महतो व में दिनेश महतो, धनेश्वर मांझी, झामु महतो, सोना तुरी, फूल भूखल राम अजय नौनीया राजीव रजन दिलशाद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View