रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम मल्टी डेवलपर ने पूरे किए पाँच वर्ष , सीएमडी ने रखा नया लक्ष्य
आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम मल्टी डेवलपर ने बीते बुधवार 26 जून को अपना पाँचवाँ स्थापना दिवस मनाया ।
दुर्गापुर के पियरलेस होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर अशोक कुमार, निशांत कुमार, मो0 अनवर एवं सभी कर्मचारी अतिथि के रूप में मंडे मॉर्निंग के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी , अंडाल क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य विशुनदेव नोनिया, व्यवसायी इंद्रजीत सिंह, ईसीएल के श्रमिक नेता सुरेश राम, जन विकास सेवा संघ के सचिव अजय कुमार चौबे, समाज सेवी इंद्रजीत सिंह सहित सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी विजय कुमार ने सभी कर्मचारियों, एजेन्टों, ग्राहकों एवं शुभचिंतकों को बधाई दी और कहा कि ग्राहकों के बढ़ते विश्वास के कारण ही कंपनी ने पाँच वर्षों का गौरवशाली सफर तय किया है।
2022 तक सौ करोड़ टर्नओवर का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि अब तक हमारी कंपनी केवल जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार में जुड़ी हुई थी लेकिन अब भवन एवं फ्लैट निर्माण के क्षेत्र में भी कंपनी अपना विस्तार करेगी। अगले वित्तीय वर्ष के लिए उन्होंने कंपनी के टर्न ओवर का लक्ष्य 30 करोड़ रखा है और 2022 तक इसे सौ करोड़ तक ले जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि अंडाल जैसे छोटे शहर से शुरू यह कंपनी आज आसनसोल, दुर्गापुर, रांची, देवघर में अपना पैर फैला चुकी है।
हम बायर्स मार्केट में जी रहे हैं और ग्राहक जो चाहिए देना होगा
सीएमडी विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में हमलोग बायर्स मार्केट में जी रहे हैं। यहाँ बायर्स को जो चाहिए देना होगा जबकि आज से 20-25 साल पहले तक सेलर्स मार्केट था । बाजार में विकल्प नहीं थे , सेलर्स जो बेचते थे बायर्स खरीदने के लिए बाध्य होते थे । आज के बायर्स मार्केट में टिके रहना काफी कठिन है। ग्राहकों का विश्वास कर कदम पर जीतना होता है और श्रीराम मल्टी डेवेलपर्स इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
आज तक इस कंपनी की कोई शिकायत नहीं मिली -विशुनदेव नोनिया
जिला परिषद के सदस्य विशुनदेव नोनिया ने श्रीराम मल्टी डेवेलपर्स की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज तक इस कंपनी के बारे में कोई शिकायत नहीं आई है। जबकि जमीन से जुड़े कारोबारियों के बारे में अक्सर शिकायत आती रहती है कि जमीन नहीं दिया या कागजात सही नहीं थे इत्यदि लेकिन इस कंपनी के बारे में आज तक कोई शिकायत नहीं आई यह बहुत अच्छी बात है और कंपनी आगे बहुत अच्छा विकास करेगी । मंडे मॉर्निंग के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवशी ने भी कंपनी के विकास के लिए अपनी शुभकानाएं दी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View