रेल प्रशासन द्वारा दुकानों को तोड़ने आये दुकानदारों और महिलाओं ने विरोध किया
शहीद सदानन्द झा रेलवे मार्केट गोमो के 49 दुकानों को रविवार को रेल प्रशासन द्वारा तोड़ने के क्रम में दुकानदारों और महिलाओं का भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
सैकड़ों की तादात में महिला एवं पुरुष सड़क पर बुलडोजर के सामने खड़े होकर रेल प्रशासन मुर्दाबाद, सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाने लगे। इन दुकानदारों का आरोप था कि रेल प्रशासन तालिबानी शासन अपना रही है।
जबकि इस मार्केट का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। कल उसकी तारीख है। ऎसे में रेलवे कैसे दुकान तोड़ सकता है। कोर्ट का फैसला आ जाये तभी हमलोग अपनी दुकान तोड़ने देंगे। अंत में भारी हंगामे के बाद रेलवे अफसरों ने माना कि ठीक है।
हम लोग कोर्ट के फैसले को कल देख लेते हैं। तभी आगे की करवाई होगी। दुकानदारों ने कहा कि हमलोगों ने 2017 तक रेलवे को किराया दिया है। फिर रेलवे ने किराया लेना बंद कर दिया है।
यह सभी बीते 5 दिनों से सड़क के किनारे धरना पर बैठे हैं। मौके पर रेलवे अफसरों के इलावे, भारी संख्या में आर पी एफ, और हरिहरपुर थाना तैनात थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

