रोजगार एवं स्वरोजगार सृजन को लेकर आचार्य मिले मंत्री से
सामाजिक संस्था मानव अधिकार प्रोटेक्शन के राज्य अध्यक्ष सह बिहार राज्य प्रभारी आचार्या संतोष कुमार पांडे नित नए सामाजिक कार्यों को सम्पन्न करते हुये आज कोलकाता स्थित राज्य मंत्री (उपभोक्ता मामले, स्व सहायता समूह और स्वरोजगार मंत्रालय) साधन पांडे से मुलाक़ात कर शिक्षित बेरोजगार युवकों और हुनरमंद महिलाओं को रोजगार से जोड़ने संबन्धित विषयो पर चर्चा की।
इस बाबत आचार्या एसके पांडे ने बताया कि आज मंत्री जी से मुलाक़ात कर रोजगार और स्व्रोजगार के मुद्दे पर बात हुई है। जिसपर मंत्री जी ने साकारत्मक जबाव दिया है और कहा है कि जल्द ही इस क्षेत्र में कारी किए जाएँगे। आचार्य श्री पांडे ने बताया कि वे आसनसोल के कल्याणेश्वरी में रहते है, जहाँ रोजगार के साधन कम होने के कारण शिक्षित युवा एव्न हुनरमंद महिलायें बेरोजगार है और शहर से पलायन करने को युवा मजबूर हो रहे है।
उन्होंने कहा कि मैं खुद निम्न परिवार से ताल्लुक रखता हूँ और मुझे बेरोजगारी का काफी नजदीकी से अहसास है। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से दिव्याड़्ग था, मेरा एक दाहिना पैर और हाथ पोलियोग्रस्त था और मैं चल भी नहीं पाता था, सिर्फ रेंगता था। वैसी स्थिति में लोग मेरा काफी मज़ाक उड़ाते थे, लेकिन मैंने किसी की परवाह नहीं कि और सीमित संसाधनो के साथ उसी स्थिति में शिक्षा पूरी की। लेकिन फिर भी बेरोजगार ही रहा।
किसी सज्जन के सलाह पर मैं हरिद्वार चला गया और से ज्योतिषाचार्य में गोल्ड मेडल प्राप्त किए, साथ ही वहाँ योगा और आयुर्वेद इलाज के कारण मेरा अंग भी ठीक हो गया और आब मैं चलफिर सकता हूँ। खैर मेरे साथ ईश्वर ने काफी सहयोग किया और आज मैं पाने परिवार का भरण पोषण करने योग्य हो पाया हूँ। आचार्या जी ने आगे कहा कि मैंने जो दंश बचपन से झेला है, वो दर्दनाक दंश कोई और ना झेले, इसी वजह से मैंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के नाम कर दिया हूँ और मैं चाहता हूँ की कम से कम हमारे देश की युवा पीढ़ी बेरोजगार ना रहे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

