भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा राहगीरों को पिलाया गया शीतल शर्बत
सालानपुर। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पश्चिम बर्धमान की तत्वाधान में शुक्रवार को प्रचंड गर्मी को देखते हुए सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर राँची मोड़ स्थित राहगीरों के बीच शीतल जल और शर्बत का वितरण किया गया।
संगठन के लगभग दर्जन भर सदस्यों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में भाग लिया और सड़क पर आने जाने वाली सभी वाहनों एवं राहगीरों को रोककर शर्बत पिलाया।
मौके पर उपस्थित भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया की संगठन निरंतर क्षेत्र में जनसेवा की कार्य कर रही है,
जनसेवा मानवसेवा से बड़ा कोई कार्य नही है। मानवाधिकार के साथ साथ अन्य कई सामाजिक कार्यो में संगठन सकारात्मक भूमिका निभा रही है।
आज इस तपती गर्मी और धूप को देखते हुए संगठन के सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ श्रमदान देकर जनसेवा में भाग लिया जिसमें सबकी भूमिका सराहनीय रही।
मौके पर अशोक कुमार सिन्हा, माधुप कुमार सिंह, सतीश पांडेय, सीयाराम मिश्रा, इन्द्रनाथ सरकार, सुनील कुमार सेन,प्रणब चंद्रा, सोविक दे,श्रबनी दास, रणबीर सिंह, हरजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View