नाबालिग लड़की की तलाश में शेखपूरा(बिहार) से लोयाबाद पहुंची पुलिस
लोयाबादः-लोयाबाद थाना में मंगलवार को शेखपूरा(बिहार) महिला थाना के पदाधिकारी अशोक कुमार राम नाबालिग लड़की भगा कर लाने के जाँच में पहुँचे । लोयाबाद पुलिस के सहयोग से सेन्द्रा न10,शक्ति नाथ महतो स्कूल के पीछे शिवा भुईयाँ के घर पर छापामारी किया।
घटना के संबंध में लड़की की माँ राधा देवी ने शेखपूरा महिला थाना में 21/3/19 को अपनी 14वर्षीय नबालिग पुत्री को भगा ले जाने आरोप लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा न10,स्थित शक्ति नाथ महतो स्कूल के पीछे निवासी शिवा भुईयाँ , हीरा भुईयाँ, वकिल भुईंया, रधिया देवी और आलो देवी पर लगाया है।
शेखपूरा ने कांड संख्या 15/19 दर्ज कर मामले की छानबीन के क्रम में आज लोयाबाद थाना पहुँची ।बताया जाता है कि लड़की का ननिहाल सेन्द्रा न0;6 में है. पहले भी शिवा भुईंया हमेशा परेशान करते रहता था। परेशान होकर लड़की के परिजन लड़की को पैतृक गाँव भलवा सोहदी शेखपूरा बिहार ले कर चले गये। छापामारी में सफलता हाथ नहीं लगी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

