शताक्षी महिला मंडल ने किया प्याऊ का उद्घाटन
पांडवेश्वर । गर्मी में राहगीरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शताक्षी महिला पांडवेश्वर शाखा ने पहल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे पंजाब नेशनल बैंक के पास शुक्रवार को प्याऊ खोला , ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को मीठा के साथ शुद्ध पानी पिलाया जा सके ,प्याऊ का उद्घाटन शताक्षी महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की अध्यक्षा रूबी सिंह ने कहा कि ईसीएल शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा पुष्पितां पंडा की अनुप्रेणा से तपती गर्मी में राहगीरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मुहिम को आज से पांडवेश्वर क्षेत्र में शुभारंभ किया जा रहा है ,ताकि आने-जाने वालों को मुख मीठा कराने के साथ पानी पिलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और जगहों पर शताक्षी महिला मंडल की ओर से प्याऊ लगाया जायेगा ,इस अवसर पर शताक्षी महिला मंडल की पुष्पा कुमार ,सुप्रिया प्रसाद ,अर्चना मुरारी ,मलिका मन्ना ,चंद्रशिला ,त्रोनुम ,ममता ,सोनाली दास समेत अन्य शताक्षी महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थी ,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View