कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ
चौपारण प्रखण्ड में चौपारण रामपुर, सिंघरावां, बसरिया दैहर सहित पूजा पंडालो में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। इस साल शारदीय नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को होगा। साल में कुल चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं। नवरात्रि का त्योहार संपूर्ण भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती हैं। नवरात्रि का त्योहार घटस्थापना से शुरू होता है और अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता हैं। माना जाता है कि नवरात्रि में माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से मां दुर्गा से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। उड़ान वेलफेयर केवलिया करमा द्वारा स्थापित माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों के पूजा अर्चना किया जाएगा जिसमें उड़ान वालेफर के द्वारा स्थापित अध्यक्ष दिनेश यादव केवलिया सचिव संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष विजय यादव, संरक्षक राकेश यादव, अंकित मिश्रा, संतोष शेट्टी, सुषमा विश्वकर्मा, उमेश , अजित शर्मा, सहित श्रद्धालुओं के द्वारा कलश स्थापित कर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना किया जाएगा। अष्टमी के दिन भंडारा एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। जिसका मुख्य अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव होंगे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View