शराब दुकान में आबकारी विभाग का छापा, आपाधापी में विक्रेता झुलसा
रानीगंज थानान्तर्गत नीमचा फांड़ी अंतर्गत हाड़ा भांगा स्थित एक शराब दुकान पर आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामारी किये जाने से अफरा-तफरी मच गई. इस आपाधापी में शराब दुकान में बेचे जाने वाले पेट्रोल में आग लगने से दुकानदार ब्योमकेश बक्शी उर्फ बुम्बा गोप गंभीर रूप से जल गया. दूसरी ओर पति को बचाने गई उसकी पत्नी तथा परिवार के अन्य 4 सदस्य भी जल गए. बुरी तरह से जली हुई अवस्था में व्योमकेश बक्शी को आसनसोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थानीय निवासी भोलाराम गोप ने बताया बीते संध्या आबकारी विभाग के अधिकारी शराब दुकान में छापामारी के दौरान दुकान में मौजूद 5 लीटर पेट्रोल के गैलन से पेट्रोल बिखर जाने एवं आग लग जाने से दुकानदार बुम्बा गोप बुरी तरह से जल गया. दुकान के अन्य सामग्री भी जल गए. पति को बचाने के क्रम में पत्नी भी आग की चपेट में आ गई एवं उन्हें बचाने के क्रम में घर के अन्य 4 सदस्य भी आग की लपेट में आ गए. इस घटना को देखते हुए शराब दुकान में पहुँचे आबकारी विभाग के अधिकारी फरार हो गए. घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आबकारी विभाग के अधिकारी के प्रति काफी रोष है. समाचार लिखे जाने तक बुम्बा गोप की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

			