प्रखंड बुद्धिजीवी मंच संस्था के संस्थापक सदस्य शम्भू गिरी की स्मरण सभा
पांडेश्वर । प्रखंड बुद्धिजीवी मंच संस्था के संस्थापक सदस्यों में से एक और शास्त्री हिंदी प्राइमरी स्कूल के प्राचार्य शम्भू गिरी के स्मरण सभा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर मुख्य रूप से उपस्थित होकर शम्भू गिरी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि शंभु गिरी की आकस्मिक निधन की खबर गलत क्यों साबित नहीं हुई । हरदम समाज की सेवा के लिये आगे रहने वाले और अपनी सहयोगिता को देने वाले को अचानक दुनिया से चला जाना बहुत बड़ी क्षति है ।
संस्था के महफूज आलम ने कहा कि कुछ करने की ललक लेकर बुद्धिजीवी मंच का स्थापना कराना और विधायक जितेन्द्र तिवारी के साथ मंच के सदस्यों को गाइड लाइन लेकर चलने की सलाह उन्हीं की थी जो आज भी चल रहा है । उनका हमलोगों के बीच से चला जाना समाज के लिये बहुत बड़ी क्षति है । इस अवसर पर राजेश वर्मा आरबी मालाकार उमेश यादव स्व शंभू गिरी की पत्नी एस प्रसाद संजय झा समेत सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View