मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान आसनसोल के उषाग्राम निवासी संजीत कुमार हरिजन और प्रसनजीत विश्वास को श्रद्धांजलि के रूप में रानीगंज के नई संस्था नूतन सूर्य की ओर से एक मोमबत्ती जुलूस निकाली गई। मोमबत्ती जुलूस रानीगंज के नए बस स्टैंड से निकालकर रानीगंज शहर की परिक्रमा कर वापस आरंभ स्थल पर समाप्त हुई।
रानीगंज के वार्ड नंबर 89के पार्षद आरिज जलेस, संस्था के सचिव रणजीत सिंह, दिनमय आचार्य, बंसी धर राय, सुबोध दे, मानस बागदी, कृष्णेन्दु पाल सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर आरिज जलेस ने कहा देश की जनता के रक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।
सरकार को माओवादी के खिलाफ दमन करने के लिए कड़ी से कड़ी कदम उठाने चाहिए। ताकि और कोई वीर सपूत इस तरह का शहीद ना हो। ज्ञात हो कि आसनसोल के न्यू घुसिक निवासी सीआरपीएफ जवान संजीत कुमार छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी द्वारा बिछाए गए आईडी को हटाने के दौरान शहीद हो गए थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View