फैक्ट्रियों में डाका डालने वाली गिरोह के सात गिरफ्तार, तीन फ़रार
कल्यानेश्वरी। कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस ने डकैती के उद्देश्य से एकत्र हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की देर रात लगभग 8:15 बजे जब पुलिस मोबाइल ड्यूटी पर थी,
तभी पुलिस को विशेष सूत्र से खबर मिली कल्यानेश्वरी औधोगिक क्षेत्र स्थित कोदोभीटा (पूरणडीह) गाँव के निकट फुटबॉल मैदान में डकैती के उद्देश्य से 10 डकैतों का एक समूह इकट्ठा हुआ है।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से अन्य पुलिस बल को सूचित कर सभी डकैतों को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सात को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि तीन भागने में सफल रहे।
जिनके पास तीन मोटरसाइकिल और कुछ धारदार हथियार होने की सूचना मिली थी।
आरोपियों की पहचान मनोज सोरेन (35), शांतिमय दास (37), किशोर मुर्मू (30), पीयूष पासवान (22), आशीष कुमार (31), धर्मेंद्र साव (30) और महेश चौहान (28) के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से तीन मोटरसाइकिल, एक भुजाली, धारदार चाकू , एक लोहे की रॉड, एक लोहे की चेन, एक बांस, एवं एक नायलॉन की रस्सी जब्त की गई।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वे डकैती के मकसद से इकट्ठा हुए थे। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार आसनसोल कोर्ट में प्रस्तुत कर रिमांड की मांग की गई है। वही चौरंगी फाड़ी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View