माँ दुःखहरनी धाम पुल के नीचे शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
धनबाद। गुरुवार को झरिया थाना क्षेत्र के माँ दुःखहरनी धाम पुल के नीचे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना को दी । मृतक की पहचान लोदना निवासी BCCL कर्मी 50 वर्षीय भोला भुइयाँ के रूप में हुई है । शव को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई ।
बताया जाता है कि मृतक साउथ बलियाहारी में बीसीसीएल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत था और साइकिल से जा रहा था। जिसके बाद पुल के नीचे नाली में उनका शव मिला। हालांकि मौके पर क्या हुआ और BCCL कर्मी की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। शव को देख कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही झरिया थाना मौके पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गई है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View