पीट वाटर की समस्या को लेकर कोलियरी कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन
पीट वाटर की समस्या कनकनी कोलियरी में आए दिन गहराती जा रही है। एक या दो दिनों के अंतराल पर कोलियरी कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन का दौर जारी है।
लोगों का कहना है कि कोलियरी प्रबंधन पीट वाटर आपूर्ति को लेकर गंभीर नहीं है। प्रबंधन अपने कर्मियों से कार्य तो करवा रहा हैं पर कार्य में वैसी गति नहीं है जैसा कि होना चाहिए।
शनिवार को पीट वाटर आपूर्ति की मांग को लेकर सेन्द्रा के ग्रामीणों ने कोलियरी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सेन्द्रा जोगता मार्ग को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया। बंदी से कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप हो गया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क मार्ग सुबह दस बजे से अवरुद्ध कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद स्थानीय पुलिस कोलियरी कार्यालय के समीप पहुँचे।
पुलिस ने थाना प्रभारी के हवाला देते हुए ग्रामीणों को वार्ता के लिए थाना परिसर में बुलाया। उग्र ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना था कि जो भी वार्ता होगी वह कोलियरी कार्यालय परिसर में प्रबंधन के समक्ष होगी। ग्रामीणों से वार्ता के बाद पुलिस वापस चली गई।
करीब पाँच घंटे के बंदी के बाद कोलियरी पीओ ए के सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता की पेशकश की। वार्ता के दौरान पी व ए के सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए 24 घंटे के अंदर पीट वाटर आपूर्ति बहाल कर देने की बात कही। पीओ सिंह के आश्वासन पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View