पब्लिक सेक्टर डे पर सोनपुर बाजारी में सेमिनार का आयोजन
पांडवेश्वर। पब्लिक सेक्टर डे दस अप्रैल से एक सप्ताह तक चलने वाले देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सोनपुर बाजारी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें भारत और विश्व में आर्थिक स्थिरता के बदलते परिवेश में सार्वजनिक क्षेत्र के उधमो की उत्तरजीविता विषय पर चार वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्र ,एजीएम आनन्द समेत अन्य वक्ताओं ने पब्लिक सेक्टर की उपयोगिता और उससे होने वाले लाभ के बारे में उपस्थित कर्मचारियों को अवगत कराया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बारे में क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । पब्लिक सेक्टर की उपयोगिता के बारे में आज के सेमिनार में सभी वक्ताओं ने अपना विचार साझा किया। इस अवसर पर सोनपुर बाजारी के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित
थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View