अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पांडेश्वर क्षेत्र में सेमिनार का आयोजन
पांडेश्वर। विश्व महिला दिवस के अवसर पर पांडेश्वर क्षेत्रीय सभागार में मिशन इंद्रधनुष के तहत और डालूरबांध स्थित इंद्रधनुष के तहत चल रहे आर्ट एंड कल्चर सेंटर ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में महिलाओं को अधिकार को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया ,क्षेत्रीय सभागार में क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने महिला कर्मियों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में नारी जाति पुरुष जाती के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है।
सभी विभागो में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से आज देश अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि हमारी बेटियाँ सेना में भागदारी के साथ जहाज , रेल, समेत सभी विभागों में अपनी लोहा मनवा रही है ,आज नारी अबला नहीं सबला है ,लेकिन फिर भी हमारे मनुष्य जाति को महिलाओं के प्रति अपनी विचार और सामाजिक कुरूतियो को दूर करने के साथ उनको और ऊँचाई पर ले जाने के लिये आगे आने की जरूरत है तभी हम विश्व महिला दिवस का सही मायने में पालन करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम , वित्त प्रबंधक स्वपन घोष, सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने महिलाओं के उत्थान के लिये जोर दिया ,वही ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में लड़कियों ने नृत्य और नाटक के माध्यम से विश्व महिला दिवस का पालन किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View