महाविद्यालय मधुपुर में शुरू हुई सेम -6 परीक्षा
मधुपुर (देवघर)। मधुपुर महाविद्यालय मधुपुर में मंगलवार से सेम -6 की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में प्रारंभ हुई ।कोविड-19 को देखते हुए यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप एसओपी के सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा ली गई।
केन्द्राधीक्षक डॉ० रत्नाकर भारती ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मुख्य द्वार से ही उनके प्रवेश पत्र को जाँच कर प्रवेश करने दिया गया। उसके साथ ही मुख्य द्वार पर शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए थर्मल स्कैनिंग के द्वारा उनकी जाँच की गई व सैनिटाइज किया गया। सभी कक्षाओं को नगर परिषद के द्वारा सेनेटाइज किया गया। कुल 9 कक्षाओं में 213 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई। आज विज्ञान संकाय के गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जंतु विज्ञान विषय तथा वाणिज्य संकाय में ऑडिटिंग विषय की परीक्षा ली गई। शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए एक बेंच छोड़कर सीटिंग अरेंजमेंट किया गया था।
कोविड के दौरान परीक्षा का संचालन करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० रंजीत कुमार, परीक्षा नियंत्रक रंजीत कुमार प्रसाद समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के पूर्ण सहयोग से परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी वाहन को परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया गया।परीक्षा का समापन 30 अक्टूबर को होगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View