देखते ही देखते स्कूल की इमारत अचानक ढह गई, बड़ा हादसा होने से बचा
देवघर: मधुपुर के कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गुरुवार का दिन किसी वरदान से कम नहीं था, क्योंकि स्कूल की इमारत अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। स्कूल के बंद होने से वहाँ बच्चे नहीं थे और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
स्कूल की इमारत के एक हिस्से में निर्माण का काम चल रहा था। अचानक इमारत का वह हिस्सा भरभरा कर जमींदोज हो गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय इमारत के भीतर दो मजदूर काम कर रहे थे लेकिन हादसा होने से पहले ही दोनों बाहर निकल आए थे।
इधर, स्कूल की बिल्डिंग धराशायी होने की खबर फैलते ही वहाँ पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों समेत स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
फिलहाल मामले में प्रबंधन ने उन तमाम इमारत में बच्चों के पठन पाठन पर रोक लगा दी है जो निर्माणाधीन है। लेकिन, हादसे और लापरवाही से गुस्साए बच्चों के परिजन, मामले की जाँच और जिम्मेदार प्रबंधन के खिलाफ जाँच की मांग पर अड़े हुए हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View