एसडीएम शंख सातरा ने फूटपाथ में रहने वाले गरीब परिवारों के साथ किया पूजा पंडाल भ्रमण
एसडीएम शंख सातरा ने फूटपाथ में रहने वाले गरीब परिवारों के साथ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण किया
दुर्गापुर: दुर्गापुर महकमा शासक व अतिरिक्त जिला शासक शंख सातरा ने मंगलवार(26 सितंबर) को गरीब परिवार व अनाथ बच्चों को लेकर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण करवाया।
दो बसों से सभी को पंडाल का दर्शन कराया गया।
उनके साथ में दुर्गापुर फरीदपूर ब्लॉक के पदाधिकारी सुभो सिंह राय, डिप्टी मजिस्ट्रेट डाॅ मानस कुमार पांडा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
एक सौ गरीब महिला पुरुष व बच्चे को नया वस्त्र दिए गए
श्री सतारा ने कहा कि एक सौ गरीब महिला पुरुष व बच्चे को नया वस्त्र दिए गए,दो बसों में इन लोगो को लेकर पूरे शहर के मुख्य पुजा पंडालों में भ्रमण करवाया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल में सबसे बड़ा दुर्गापुजा मनाई जाती है, इस पर्व में हर जाति धर्म के लोग शामिल हो कर खुशियां मनाते है, इन सबसे हटकर कर फूटपाथ में रहने वाले गरीब परिवार भी इच्छा होता है कि वह लोग भी नये कपड़े पहन कर खुशियों में शामिल हो, लेकिन उन लोगो का सपना गरीबी के चलते पूरा नहीं होता है, उन्होंने कहा कि इन गरीब परिवार को भ्रमण करवा कर उनके सपने को पुरा करने का कोशिश किया गया ।
बाद में सभी लोगों को खाना खिलाया गया
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected