अपने पुलिस स्टेशन को जानने पहुँचे स्कूली बच्चें, थाना प्रभारी दिखाया अपना काम-काज
कल्यानेश्वरी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर पुलिस द्वारा “नाउ योर पुलिस स्टेशन” अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को थाना एवं पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया जा रहा है।
मंगलवार को इस कार्यक्रम के आलोक में सालानपुर थाना अंतर्गत कल्यानेश्वरी फाड़ी में सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी की अगुवाई में डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को थाना भ्रमण एवं पुलिस की काम काम देखने और जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
थाना प्रभारी ने बच्चों को अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही बच्चों को लॉकअप(हाजत),ड्यूटी ऑफिसर कक्ष, प्रभारी कक्ष दिखाया, पुलिस को मिलने वाली सूचना एवं भ्रामक अफवाह से अवगत कराया।
थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा कि जब आप एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम करते है तो समाज की आशा और उम्मीद आपसे जुड़ जाती है, आम लोग न्याय के लिए सबसे पहले थाना पहुँचता है।
उन्होंने कहा पुलिस के लिए सबसे चुनौती भरा कार्य अफवाहों को रोकना होता है, सामाजिक सहयोग के बिना पुलिस का कार्य करना लगभग असंभव हो जाता है।
अपराध होने से पहले हो अपराध को रोकना पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
उन्होंने कहा आपका जीवन का यात्रा प्रारंभ हो चुका है, कल इस कुर्शी का हकदार आप मे से ही कोई छात्र होगा।
मोके पर एसआई फाल्गुनी बंधोपाध्याय, शिक्षक जीसी घोष, ओमप्रकाश, संदीप बनर्जी समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View