सरकार के घोषणानुसार दुर्गापुर डिपू से सरकारी बसों का परिचालन हुआ शुरू
राज्य परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को दुर्गापुर से सरकारी बसों का परिसेवा शुरू हो गया। इससे बड़ी संख्या में लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में पहुँचने में सहूलियत हो सकेगी। हालांकि इस दौरान यात्रियों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई है।
दक्षिण बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था ने बताया कि बुधवार को दुर्गापुर डिपू से कोलकाता समेत विभिन्न रूटों में प्रायः 12 बसों का परिचालन शुरू किया गया है। धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बुधवार को दुर्गापुर सिटी सेंटर बस टर्मिनल से धर्मतल्ला, करुणामई, पूर्व बर्द्धमान, आरामबाग, बांकुड़ा समेत कई रूटों में एसबीएसटीसी बसों का परिचालन शुरू किया गया।लॉकडाउन के मद्देनजर यात्रियों की संख्या बहुत कम थी। सभी यात्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नजर आए।
बता दें कि राज्य सरकार ने बुधवार से दक्षिण बंगाल राष्ट्रीय परिवहन की 72 बसें चलाने की घोषणा की थी।
(संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता , बुदबुद)
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View