सावन स्पेशल कार्यक्रम में झूमी महिलाएं , लगई मेंहदी, गया गीत
रानीगंज। फ्रेंड्स क्लब की महिला विंग की महिलाओं ने आर के सभागार में सावन स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता , फैंसी ड्रेस एवं संगीत की प्रस्तुति की गई । महिला विंग की सदस्य सोनल पाते सरिया ने बताया कि भारत त्यौहारों का देश है जिसका समाज में अपना महत्त्व है । सावन स्पेशल कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई है । मेहंदी खुशियों का प्रतीक है । मेहंदी हमारे शरीर और मस्तिष्क को शीतलता प्रदान करती हैं मेहंदी आयुर्वेदिक दवा का भी कार्य करती है जिससे हमारा तन मन बेहतर होता है।
संस्था की तरफ से रेनू भूत ने कहा कि हाथों में मेहंदी लगाना हर महिलाओं का शौक है यह महिलाओं का सिंगार माना गया है सावन हरियाली तीज रक्षाबंधन पर इसका खास महत्त्व है इस मौके पर अंजू जगनानी ,शीतल बाजोरिया ,ज्योति सतनाली का, बबीता सराफ ने बतलाया की सावन उत्सव को लेकर हम लोगों ने काफी आनंद किया है । नृत्य संगीत की प्रस्तुति, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी महिलाओं ने हिस्सा लिया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View