सावन महोत्सव कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर देर रात झूमते रहे श्रोता
पांडेश्वर -डालूरबांध दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम में धनबाद से आये महिला-पुरुष गायकों द्वारा गाये भक्ति गीतों पर देर रात श्रोता झूमते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए थाना प्रभारी मनोरंजन मण्डल ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था स्थापित करने की जिम्मेवारी सिर्फ पुलिस को ही नहीं ब्लिक आम जनता को भी होती है पुलिस को जबतक जनता की सहयोग नहीं मिलेगी तब तक पुलिस कुछ नहीं कर सकती है कोई भी कार्यक्रम हो पुलिस को सूचना दे और अनुमति लेकर कार्य करे तो पुलिस आपके साथ खड़ी मिलेगी.
थाना प्रभारी ने भक्ति संगीत कार्यक्रम के दौरान शांति बनाकर सुनने की बात कही सावन महीना में मन्दिरो में होने वाली पूजा अर्चना में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये भी सभी की सहयोग करने के साथ कोई भी अप्रिय घटना रोकने में पुलिस की सहयोग करने की बात प्रभारी ने कही ।भक्ति गीत कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति के बासु राजभर देव पासवान रतन केशरी कृष्णा मालाकर समेत अन्य ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत फूल गुच्छ देकर किया ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						