6 पंचायतो में निर्धारित तिथि के अनुसार पंचायत का गठन
पांडेश्वर -पांडेश्वर प्रखंड के सभी 6 पंचायतो में निर्धारित तिथि के अनुसार पंचायत का गठन सर्वसम्मति से किया गया. पुलिस बलों की तैनाती और समर्थकों के जमावड़ा के बीच सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रखंड से आये अधिकारी ने शपथ दिलाई. उसके बाद प्रधान और उप-प्रधान के नामों की घोषणा हुई. जिसको सभी उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया. बैधनाथपुर पंचायत में बदलाव करते हुए नये प्रधान के रूप में जोवा साहा ने कार्यभार संभाला. तेज तर्रार नेता के रूप में जाने, जाने वाले बासु घोष को उप-प्रधान की जिम्मेवारी दी गयी.
केन्द्रा पंचायत में पुराने प्रधान अल्पना सूत्रधर पर ही पार्टी ने विश्वास जताया, लेकिन इस बार उप-प्रधान की जिम्मेवारी भी महिला पुष्पा बाउरी को दी गयी है. नबोग्राम पंचायत का प्रधान में भी परिवर्तन नहीं हुआ और सबिता बागदी को एक बार फिर दायित्व दिया गया, जबकि उप-प्रधान सुतान्सू मंडल को बनाया गया है. हरिपुर पंचायत में भी पार्टी ने पुराने प्रधान निर्मला मुर्मू पर विश्वास जताया, लेकिन उप-प्रधान अनुभवी टीएमसी नेता गोपीनाथ नाग को बनाया गया है. छोरा पंचायत में टीएमसी ने प्रधान का दायित्व शकुन्तला बाउरी को दिया है, जबकि उप-प्रधान गुरु प्रसाद चक्रवर्ती को बनाया गया है.
बहुला पंचायत के प्रधान का दायित्व युवा टीएमसी नेता वीर बहादुर सिंह को और सुखदा हेम्ब्रम को उप-प्रधान बनाया गया है. प्रखंड के टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने सभी पंचायतो में जाकर प्रधान, उप-प्रधान समेत पंचायत सदस्यों से भेंट किया और नयी पारी शुरू होने पर बधाई भी दिया. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतो में सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है और मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश का पालन करते हुए सभी पंचायतो को ईमानदारी से जनता के हित में कार्य करना होगा. इस अवसर पर समिति सदस्य मनीर मण्डल, जमुना धीवर, मधु घोष, रबिन पॉल समेत अन्य उपस्थित थे.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View