सरस्वती पूजा की तैयारी ज़ोरों पर
मधुपुर-जहाँ ऋतुराज वसंत का आगमन के साथ ही विद्या बुद्धि दायिनी माँ शारदे की पूजा की तैयारी वे लोग जोर शोर से लगे हुए हैं ।वहीं मूर्तिकार प्रतिमा अंतिम रूप देने में लगे हैं । कोरों प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों सहित अन्य पूजा समितियों द्वारा पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है ।
युवा मूर्तिकार सोमनाथ दास बचपन से ही विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति निर्माण में सिद्धहस्त हैं ।इन्हें अपने बाप-दादा से मूर्ति निर्माण की प्रेरणा विरासत में मिली है। महीनों से सरस्वती माँ की सैकड़ों मूर्ति तैयार की है ।यहाँ दूर-दराज के लोग मूर्ति ले जाते हैं ।मूर्तिकार सोमनाथ कहते हैं उचित दाम न मिलने से मूर्ति निर्माण में उत्साह नहीं होता है ।लोग कला और मेहनत को अनदेखी करते हैं। जबकि यहाँ के लोग अन्य जगहों में अधिक कीमत देकर मूर्ति लाते हैं ।जो चिंता की बात है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

