संटू साव के शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जे एम सी ठेकेदार समेत कइयों पर जोड़ापोखर थाना में मामला दर्ज
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में हुए संटू साव सड़क दुर्घटना को लेकर जोड़ापोखर थाना में मुआवज़ा को लेकर होने वाली वार्ता में हाइवा मालिक, जेएमसी ठेकेदार एवं माडा के अधिकारी के न पहुँचने पर मुंडापट्टी व फुसबंगला के लोगो द्वारा आक्रोशित होकर झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग को पाँच घंटो तक शव रखकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया
मौके पर झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा वार्ता करने पहुँचे मगर उग्र लोगो के सामने उनकी एक न चली। ग्रामीण हाइवा मालिक, जेएमसी ठेकेदार एवं माडा के अधिकारी पर एफआईआर करने की मांग तथा मुआवजे की मांगों को लेकर अड़े रहे । रह रहकर पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगो के बीच नोकझोक होती रही तत्पश्चात
जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने हाइवा मालिक, जेएमसी ठेकेदार एवं माडा के अधिकारी पर एफआईआर के आश्वासन के बाद शव को हटाया गया। उसके बाद मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत पर दो अलग अलग मामला दर्ज किया गया।
*वार्ता के लिए बुलाया गया था थाना*
झरिया सीओ ,जोड़ापोखर थाना प्रभारी मृतक के परिजनों विभिन्न पार्टी के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई थी करीब 5 घण्टे थाना में सभी अधिकारियों ने इंताजर किया। मगर कोई नहीं पहुचा उसके बाद शाम को लिखित शिकायत पर पुनः जेएमसी , झामाडा टीएम सह सचिव इंद्रदेव शुक्ला सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया।
मालूम हो की मंगलवार की सुबह टाटा कर्मचारी सुरेश साव का इकलौता पुत्र संटू साव जे एम सी के द्वारा बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के लिए झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग के फुसबंगला सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे के कारण अपना संतुलन बिगड़ गया, जिससे आ रहे हाइवा के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई थी उसी के मुआवजा सम्बंधित परिजनों और आम जनता के द्वारा सड़क को जाम किया गया था जबकि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View