संतोषी माता मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुए ,विधायक हरेराम सिंह
पंडावेश्वर। खुट्टाडीह एलोड्राम के पास सुकबाजार में सोमवार को संतोषी माता मंदिर का शिलान्यास किया गया ,इस अवसर पर जामुड़िया के विधायक सह केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे ,पंडितों के मंत्रोच्चारण और भक्ति संगीत के बीच संतोषी माता मंदिर का शिलान्यास हुआ।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि यहाँ के लोगों से पुराना सबंध है और जब भी कोई कार्यक्रम में यहाँ के लोग बुलाते है तो में चला आता हूँ। आज संतोषी माता की मन्दिर का निर्माण कार्य के सुभअवसर पर आकर खुशी हो रही है कि यहाँ के लोगों ने अपनी सहयोग से एक मन्दिर का निर्माण कराने का संकल्प लेंगे और सभी के सहयोग से जब संतोषी माता की मन्दिर बनकर तैयार होगा तो यहाँ पर आने के बाद मन्दिर में जाकर सभी जाकर आशीर्वाद लेंगे और एक प्रकार की आध्यात्मिक ऊर्जा उत्पन्न होगी।
विधायक ने उपस्थित सभी लोगों को आने वाले पर्वों दीपावली , कालीपूजा , छठपूजा की शुभकामनायें दी और शांति और आपसी भाईचारा से सभी पर्व मनाने की बात कही ,इस अवसर पर खुट्टाडीह ओसीपी के कार्मिक प्रबंधक प्रदीप कुमार सरकार ,केकेएससी नेता उत्तम मंडल ,संतोष घोष ,पिनाकी बनर्जी ,मनोज राम ,एसपी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View