संथाली भाषा की उपेक्षा किये जाने का विरोध
पुरुलिया -जिले के काशीपुर पूर्व चक्र के एसआई कार्यालय के समक्ष 7 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को भारत ज़कात मांझी परगना महल पुरुलिया शाखा के तत्वावधान में अनिश्चित कालीन धरने पर लोग बैठ गए। इस दौरान कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मामले में एसआई गोपन कृष्ण बाला ने कहा कि मुझे ज्ञापन मिला है मैं इसे ऊपरी अधिकारियों को अग्रसारित कर दूंगा। धरना के दौरान स्थिति को देखते हुए काशीपुर पुलिस उपस्थित थी। चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी से ही संथाली भाषा के आलचिकी लिपि के माध्यम से काशीपुर पूर्व चक्र क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था के लिए विद्यालयों में आलचिकी लिपि के जानकार शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की मांग की गई। ताकि आलचिकी माध्यम से पठन- पाठन शुरू हो सके। वक्ताओं ने संथाली भाषा के उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया। कहा किसी भी भाषा और उसे बोलने वाले लोगों की सांस्कृतिक पहचान में उसकी लिपि महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अलावा भी अन्य कई मांगे रखी गई। मौके पर भारत जकात मांझी परगना महल के मतिलाल हांसदा, शोभा राम मुर्मू, आस्तिक टुडू, शत्रुघ्न मुर्मू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View