महाप्रबंधक किशोर कुमार से संत सीतारामदास ने किया मुलाकात
पांडवेश्वर । संत सीतारामदास जी महाराज ने पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार से उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार मुलाकत करने के साथ उनको फूल का तोरण देकर और रुद्राक्ष की माला देकर स्वागत किया ,संत सीतारामदास ने महाप्रबंधक से अयोध्या के रामघाट लवकुश नगर में निर्माणाधीन कोयलाञ्चल भवन में पधारने का आग्रह करने के साथ कहा कि अयोध्या में सभी का भवन मिलेगा लेकिन कोयलाञ्चल भवन का निर्माण कार्य कोयलाञ्चल के भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है।
कोयलाञ्चल में यज्ञ कराने के एवज में जो दक्षिणा मिलता था उसी को संग्रह करके वर्षों पहले जमीन खरीदने के बाद कोयलाञ्चल भवम के नाम से भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है ,और तेज गति से कार्य हो रहा है ,कोयलाञ्चल से जाने वाले सभी भक्तों को अब अयोध्या में रहने और ठहरने की कोई दिक्कत नहीं होगी ,मुफ्त में भक्त रहते हुए अयोध्या धाम का दर्शन करेंगे।
सीतारामदास जी ने महाप्रबंधक से खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाजार में जनवरी महीना में शुरू होने वाले भागवत कथा महायज्ञ में पधारने के लिये आमंत्रण भी दिया , जिसे महाप्रबंधक ने स्वीकार कर लिया ,संत सीतारामदास ने पांडवेश्वर क्षेत्र के नये सहायक महाप्रबंधक पीके नायक से भी मुलाकात किया और उनको भी भागवतकथा ज्ञान महायज्ञ में पधारने के लिये आग्रह किया ,इस अवसर पर कई शिष्य और भक्त उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View