गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के तत्वाधान में कई कार्यालयों में सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान किए गए
रानीगंज । रानीगंज थाना ,पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी, ट्रैफिक पुलिस थाना , रानीगंज बोरो कार्यालय एवं आलूगोरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटि कीओर से के सेनीटाइजर एवं मास्क प्रदान किए। रानीगंज थाना प्रभारी संदीपन चटर्जी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में सभी लोगों को सामाजिक कार्य में शामिल होने की जरूरत है। सिख समाज के लोग हमेशा बढ़-चढ़कर लोगों की मदद में आगे रहते हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी लोग जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आए हैं । उन्होंने कहा कि सिखों का हमेशा से ही सेवा करने का भावना रहती है । हमेशा सेवा में रहते हैं।
प्रबंधक कमिटी के सचिव रवीन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह वाधवा, बलवीर सिंह वाधवा, रणवीर सिंह ,सुरेंद्र सिंह, जॉनी खनूजा, दलजीत सिंह वाधवा सहित कई सिख समाज के लोग उपस्थित थे ।पंजाबी मोड़ पुलिस प्रभारी सोमेन बनर्जी , ने कहा कि यह महामारी एक ऐसी महामारी है जिसे खत्म करने के लिए सभी धर्म वर्ग जाति के लोगों को मिलकर एक साथ काम करना होगा समाज में जागरूकता लानी होगी ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ० मनोज शर्मा, रानीगंज बोरो के इंजीनियर इंद्रजीत कौनार ने कहा कि रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्य निरंतर सेवा के कार्यों में प्रयासरत है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View