समव्यथि प्रकल्प के तहत सरुन की दाह संस्कार के लिए 2 हजार रूपए की सहायता

कल्याणेश्वरी। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत की तत्वाधान में शुक्रवार को कल्याणेश्वरी नुतुनपाड़ा स्थित मृतक सरुन हरिजन की धर्मपत्नी सकुंतला हरिजन को पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “समव्यथि प्रकल्प” तहत (दाह संस्कार) के लिए पंचायत सचिव सुकुमार साव ने नकद दो हजार की राशि प्रदान की गयी। बताते चलें कि बीते सोमवार को कल्याणेश्वरी निवासी सरुन हरिजन की मृत्यु लद्दाक में हार्ट अटैक के कारण हो गयी थी, सरुन वहाँ आर्मी गृप में बतौर मज़दूर कार्यरत थे,
जिसे पश्चिम बर्धमान जिला प्रशासन तथा मीडिया कर्मियों की अंथक प्रयास से चार दिनों के बाद गुरुवार को कल्याणेश्वरी लाया गया था। इधर घटना के बाद देन्दुआ पंचायत के कर्मचारी तथा सदस्य ने शुक्रवार को मृतक के घर पहुँच उनकी पत्नी सकुंतला हरिजन को सहायता राशि प्रदान की मौके पर पहुँचे पंचायत सचिव सुकुमार साव ने कहा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। ऐसे में पंचायत स्तर पर हर सम्भव सहयोग परिवार को दिया जाएगा। मौके पर पंचायत सदस्य रंजन दत्तो, अक्षय लायक, पंचायत एक्सक्यूटिव असिस्टेंट नीरद वरण लायक, बिमल गोराई, निमाई रॉय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View