समस्या का स्थाई समाधान सामाजिक परिधान से ही संभव हैँ – सिटी एस पी, धनबाद
*नागरिको के शिकायत का त्वरित निवारण के लिए डिगवाडीह में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन*
*समस्या का स्थाई समाधान सामाजिक परिधान से ही संभव – सिटी एसपी*
जोड़ापोखर । जबतक लोगो में अच्छे नागरिक बनने की समरसता नहीं आएगी तब तक समाज में कुरीतियां बढ़ती रहेगी, जिसमें उलझकर लोग परेशान होंगे और समस्याओं को बोझ बढ़ता जायेगा जाएगी। लोगो को समस्या खत्म करने को सबसे पहले अपने घर में उसके बाद मोहल्लों में अच्छा नागरिक बनना होगा, तभी उसकी तथा समाज की समस्या खत्म होगी . उक्त बाते बुधवार को पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक झरखंड की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह कमनियुटी हाल में आयोजित जन समस्या समाधान कार्यक्रम में सिटी एसपी अजीत कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सिटी एसपी ने कुजामा से आई फरियादी रजवा देवी को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने लोगो से कहा कि वे बिना भय के अपनी शिकायतों को अपने थाना क्षेत्र की स्टॉल में दर्ज कराएं। शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान बिना भेदभाव के प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन किया जाएगा । हालांकि जन समस्या समाधान कार्यक्रम में अपेक्षात्मक फरियादी नहीं पहुंचे थे। कार्यक्रम में प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, पारिवारिक विवाद और सुरक्षा जैसी मुद्दे छाया रहा। इस दौरान सिटी एसपी ने कहा कि कोई भी समस्या का स्थाई समाधान पुलिस प्रशासन से नहीं बल्कि सामाजिक परिधान से ही संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम तथा संचालन जोरापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने किया। सिंदरी अनुमंडल एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि पुलिस तथा अन्य विभाग के द्वारा कोई भी समस्या है, उनका समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी गंभीर है। कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायत सुनने को सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना एवं ओपी की अलग अलग स्टॉल लगाई गई थी, जिसमें समस्या संबंधी कूल 44 आवेदन दिए गए। जोड़ापोखर 16, झरिया 9, पाथरडीह 6, सुदामडीह 4, सिंदरी 2, बलियापुर 2, घनुआडीह 2, अलकडीहा, बोर्रागढ़, भौरा से एक एक आवेदन प्राप्त हुए, जबकि लोदना, तीसरा, गौशाला से एक भी आवेदन नहीं मिला है। कार्यक्रम में झरिया सीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक पंकज भूषण, संजय कुमार, ए रौशन, सूरज रजक, रंजीत कुमार के अतिरिक्त अनुमंडल थाना के सभी प्रभारी, निवर्तमान पार्षद आफताब अंसारी, विनय रजवार, आरिफ सिद्धकी सहित झामाडा, टाटा, बीसीसीएल के कई अधिकारी मौजूद थे ।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View