लायंस क्लब की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया

रानीगंज । लायंस क्लब द्वारा वोकेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गुरुवार को लायंस क्लब की ओर से सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा सेवा मूलक कार्यों के लिए पूरे भारत स्तर के लायंस क्लब में रानीगंज लायंस क्लब का नाम प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि आज 80 छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा पूरे होने पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाना काफी गर्व की बात है. 3 वर्ष पहले कंप्यूटर की शिक्षा यहाँ शुरू की गई थी, प्रत्येक वर्ष 100 छात्रों को कंप्यूटर के बेसिक, टेली, एमएस वर्ड, एमएस विंडो, एमएस ऑफिस, इंटरनेट एप्लीकेशन का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है. इससे लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, ट्रेनिंग सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन मधु साहू, संजीव केजरीवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा ने भी कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View