सुपुर्द ए ख़ाक हुई सलमा इकबाल
गोमो। हैदराबाद में पदस्थापित डीआईजी तफसीर इक़बाल की 70 वार्सिया माता सलमा इकबाल रविवार को तोपचांची के कब्रिस्तान में सुपर्द ए ख़ाक किया गया। उनकी जनाजे की नमाज धनबाद जिला के जाने-माने मुफ्ती अब्दुल हाई शाहब के द्वारा तोपचांची के मस्जिद के सेहन में बाद नमाज जोहर अदा की गई। उसके पश्चात तोपचांची के कब्रितान में सुपर्द ए खाक कर दिया गया।
बता दें की तफसीर इक़बाल तेलंगाना के हैदराबाद में डीआईजी के पद पर वर्तमान में पदस्थापित है और उनके बड़े भाई बोकारो में डॉक्टर हैं वहीं तमन्ना इक़बाल आईपीएस की तैयारी में लगी है। सलमा इक़बाल तात्कालिक डॉक्टर एस एन इक़बाल की पत्नी थी। उनकी मृत्यु हैदराबाद में शनिवार को हो गया था। उनकी पार्थिव शरीर हवाई जहाज के द्वारा देर रात रांची लाया गया था। जहाँ से उनके निवास स्थान तोपचांची लाया गया था।
उनकी अंतिम यात्रा में चाईबासा एएसपी हरीश बिन जामा , गुरजीत सिंह काजू, उपप्रमुख अतहर नवाज खान, सामाजिक कार्यकर्ता मुमताज आलम, आजसु केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, संसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरीसहित सैकड़ों गणमान्य लोग शरीक हुए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View