केंद्रीय बलों की कदम ताल से गुंजा सालानपुर, कहा भयमुक्त होकर करें मतदान
सालानपुर। पंचायत चुनाव को लेकर सालानपुर ब्लॉक में केंद्रीय बल (एसएसबी) की एक टुकड़ी की आगमन हो गयी है, सोमवार को सीमा शस्त्र बल की कदम ताल से सालानपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गूंज रही।
राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही केंद्रीय पुलिस बल कि तैनाती को लेकर चल रही खींचतान खत्म होते ही।
न्यायालय के आदेश के बाद से राज्य में केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती शुरू हो गई है।
चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एंव पंचायत चुनाव में भयमुक्त हो कर मतदाता मतदान करे और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए सोमवार को केंद्रीय बल की टुकड़ी ने पश्चिम बर्दवान जिला के सालानपुर पुलिस थाना पहुँचे।
केंद्रीय बल स्थानीय पुलिस की मदद से सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर, अल्लाडीह, जेमारी, देंदुआ के बाजार में रुट मार्च कर स्थानीय लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा कि यदि कोई डराता अथवा धमकी देता है तो भयमुक्त होकर सूचना दे, तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View