भारतीय एयर फ़ोर्स अभिनन्दन को वापस भारत लाने की मांग
कल्याणेश्वरी । भारतीय एयर फ़ोर्स के जाँबाज विंग कमांडर अभिनन्दन को सकुशल भारत लाने की मांग पर गुरुवार को देवीपुर के सैकड़ों नव युवकों ने कोदोभिटा, कल्याणेश्वरी, डिबूडीह, दामागोडिया, समेत अन्य क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली, और पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाये गए । रैली की अगुवाई कर रहे किनेश मांझी तथा अजय मंडल ने कहा कि पाकिस्तान निरंतर भारत के प्रति साजिश रच रहा है । ऐसे में भारतीयों का धैर्य अब समाप्त हो चुका है । वह के प्रधानमंत्री इमरान खान को उसी के भाषा में जवाब देना चाहिए । लोगों ने कहा कि भारतीय एयर फ़ोर्स के विंग कमांडर अभिनन्दन को पुनः भारत सरकार वापस लाये, उसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना पड़े उसमें देर नहीं करना चाहिये । क्योंकि देश की हर जनता आज सेना के साथ खड़ी है । मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
गौरतलब है कि आज शाम पाँच बजे भारतीय कूटनीति के आगे झुकते हुये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरानखान ने अपने संसद में घोषणा किया कि वे कल विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर देंगे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View