अपराजिता कानून को केंद्रीय सरकार से मान्यता की मांग को लेकर सालानपुर महिला तृणमूल ने निकाली रैली
सालानपुर। सालानपुर महिला तृणमूल कांग्रेस के तत्वाधान में शनिवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से लेकर रूपनारायणपुर(डाबर मोड़) तक अपराजिता कानून को केंद्रीय सरकार से मान्यता की मांग को लेकर सालानपुर महिला तृणमूल ने भब्य रैली निकाली गयी।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महिला नेत्री अपर्णा रॉय ने कहा भाजपा राज्य में रेप की घटनाओं को लेकर तांडव मचाती है, किन्तु आज लगभग तीन माह से अपराजिता विधेयक कानून राष्ट्रपति के यहाँ लंबित है, और केन्द्र की भाजपा सरकार चुप्पी साधे है।
भाजपा की दोहरी नीति और भूमिका को जनता समझ चुकी है। आरजी कर कांड के बाद पश्चिम बंगाल की विधानसभा में ‘अपराजिता बिल’ पारित कर दिया गया। यह बिल भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में बलात्कार तथा बाल यौन उत्पीड़न के मामलों में दंड को और कठोर बनाने और इससे जुड़े प्रावधानों को संशोधित करने का प्रस्ताव है।
मौके पर उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम पीएम मोदी की सरकार ने नहीं किया, वह दीदी ने कर दिखाया है। उन्होंने अपराजिता बिल को ऐतिहासिक बताया।
मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल श्रमिक नेता मनोज तिवारी समेत भारी संख्या में महिला उपस्थित थी।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View