पेयजल की उपलब्धता होगी मुख्य लक्ष्य – हरेराम
सालानपुर -सालानपुर प्रखण्ड अंतर्गत आचडा, कल्या, सामडीह तथा उत्तररामपुर जीतपुर पंचायत में बुधवार को धूमधाम से तृणमूल का बोर्ड गठन किया गया. मौके पर तृणमूल समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर ख़ुशी का इज़हार किया साथ ही आम लोगों के बीच मिठाई वितरण भी किया गया. पंचायत गठन कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. आचडा पंचायत सभागार में कुल 8 सदस्यों की सर्वसम्मति से कल्पना तांती को प्रधान जबकि हरेराम तिवारी को उप-प्रधान चयनित किया गया. जहाँ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों, प्रधान एवं उप-प्रधान का भव्य स्वागत किया गया.
आचडा पंचायत में निरंतर दो बार उप-प्रधान रहे हरेराम तिवारी ने कहा पंचायत में सड़क, बिजली, लाइट की समुचित व्यवस्था हुई है,पंचायत गठन के बाद पूरे पंचायत क्षेत्र में पेय जल उपलब्ध कराना मुख्य लक्ष्य होगा. साथ ही गीतांजलि योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास भी उपलब्ध करायी जाएगी. मौके पर तृणमूल के वरिष्ठ कार्यकर्ता तपन तिवारी, तारापदो महतो तथा संजय सुकुल द्वारा सफ़ेद कबूतर उड़ा कर आयोजन की शुरूआत की गयी. कल्या ग्राम पंचायत में कुल 7 सदस्यों की सर्वसम्मति से सकुती मुर्मू को प्रधान तथा श्रीकांत पातर को उप-प्रधान चयनित किया गया. बताते चलें कि श्रीकांत पातर पूर्व में कल्या प्रधान थे.
उत्तररामपुर जीतपुर पंचायत के कुल 12 सदस्यों की सर्वसम्मति से तापस चौधरी को प्रधान तथा बन्दना मंडल को उप-प्रधान चयनित किया गया. सामडीह ग्राम पंचायत के कुल 7 सदस्यों की सर्वसम्मति से जनार्दन मंडल उर्फ़ हाबू को प्रधान तथा अनामिका मंडल को उप-प्रधान चयनित किया गया. पंचायत गठन समारोह में मुख्य रूप से सालानपुर पंचायत समिति के पूर्व सभापति श्यामल मजुमदार, जिला परिषद् सदस्य मोoअरमान तथा कैलाशपती मंडल, सालानपुर तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय,भोला सिंह, जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से नव-निर्वाचित प्रधान तथा उप-प्रधान को बधाई दी. साथ ही जनता हित के लिए कार्य करने के लिए वचनबद्ध और तत्पर रहने को कहा.
मौके पर जिला परिषद् मोo अरमान ने कहा कि तृणमूल की जीत जनता की जीत है, सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत में तृणमूल को बहुमत मिला है. बहुमत के लिए यहाँ की जनता है, जिनके घर से लेकर गाँव, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा समेत अनन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पार्टी और माननीय विधायक विधान उपाध्याय तत्पर है, जिनके दिशानिर्देश पर 11 पंचायत के 11 प्रधान और उप-प्रधान विकास की गति को बल देंगे. उन्होंने कहा पूर्व में सालानपुर, एथोड़ा, अल्लाडीह पंचायत में तृणमूल की बोर्ड गठित हो चुकी है. गुरुवार को रूपनारायणपुर, फूलबेडिया बोलकुंडा, बासदेवपुर-जेमारी तथा देन्दुआ ग्राम पंचायत में तृणमूल की बोर्ड गठन होगी. मौके पर रुमेली दास, जमुना समादार, रानू रॉय, सुलेखा दास, आसुतोष तिवारी, समेत भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected